30.1 C
Jaipur
Saturday, July 5, 2025

इंग्लैंड की पहली पारी 407 रन पर सिमटी, सिराज ने छह विकेट लिये

Newsइंग्लैंड की पहली पारी 407 रन पर सिमटी, सिराज ने छह विकेट लिये

बर्मिंघम, चार जुलाई (भाषा) मोहम्मद सिराज (70 रन पर छह विकेट) और आकाश दीप (88 रन पर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी से भारत ने दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को यहां इंग्लैंड की पहली पारी को 407 रन पर समेट दिया।

भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाये थे जिससे उनके पास 180 रन की बढ़त है।

इंग्लैंड के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने नाबाद 184 रन की पारी खेलने के साथ ही तीसरे विकेट के लिए हैरी ब्रुक के साथ 303 रन की साझेदारी कर मैच में इंग्लैंड की मैच में वापसी कराई।

स्मिथ ने 207 गेंद की नाबाद पारी में 21 चौके और चार छक्के लगाये। ब्रुक ने अपने 234 गेंद की पारी में एक छक्का और 17 चौके लगाये।

भारत ने नयी गेंद लेने के बाद 20 रन के अंदर इंग्लैंड के आखिरी पांच विकेट झटक लिये। जिससे दिन के आखिरी सत्र में टीम की पारी खत्म हुई।

इंग्लैंड के छह बल्लेबाज खाता खोले बगैर पवेलियन लौटे।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles