30.1 C
Jaipur
Saturday, July 5, 2025

श्रीराम प्रॉपर्टीज का बेंगलुरु में नई आवास परियोजना से 350 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाने का लक्ष्य

Newsश्रीराम प्रॉपर्टीज का बेंगलुरु में नई आवास परियोजना से 350 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाने का लक्ष्य

नयी दिल्ली, चार जुलाई (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी श्रीराम प्रॉपर्टीज लिमिटेड का बेंगलुरु में अपनी नई आवासीय परियोजना से 350 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त करने का लक्ष्य है।

कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसने बेंगलुरु में एक आवासीय परियोजना ‘कोडनेम: द वन’ शुरू की है। इसमें 340 अपार्टमेंट शामिल हैं।

परियोजना में कुल बिक्री योग्य क्षेत्र लगभग पांच लाख वर्ग फुट है और इसकी राजस्व क्षमता 350 करोड़ से अधिक है। इस परियोजना के अगले तीन वर्षों में विकसित होने की उम्मीद है।

श्रीराम प्रॉपर्टीज लिमिटेड देश के अग्रणी आवासीय रियल एस्टेट डेवलपर में से एक है। इसने बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता में 2.76 करोड़ वर्ग फुट के बिक्री योग्य क्षेत्र के साथ 48 परियोजनाएं वितरित की हैं।

भाषा राजेश राजेश अनुराग

अनुराग

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles