30.1 C
Jaipur
Saturday, July 5, 2025

दिल्ली सरकार अग्निशमन सेवा को निरीक्षण, एनओसी जारी करने के काम से मुक्त करने की योजना बना रही

Newsदिल्ली सरकार अग्निशमन सेवा को निरीक्षण, एनओसी जारी करने के काम से मुक्त करने की योजना बना रही

नयी दिल्ली, चार जुलाई (भाषा) दिल्ली सरकार शहर की अग्निशमन सेवा को निरीक्षण करने और अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी करने की जिम्मेदारी से मुक्त करने की योजना बना रही है, ताकि वह अपने मूल काम अग्निशमन पर ध्यान केंद्रित कर सके। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ 30 जून को एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें प्रमुख योजनाओं ‘कारोबार में सुगमता’ और ‘अधिकतम शासन-न्यूनतम सरकार’ से संबंधित विभिन्न पहलुओं की स्थिति और प्रगति की समीक्षा की गई।

इस दौरान उन्होंने कई निर्देश जारी किए, जिनमें से एक दिल्ली अग्निशमन सेवा का कार्यभार कम करने से संबंधित था।

दिल्ली सरकार ने हाल में लाइसेंसिंग प्रक्रिया को सरल बना दिया है, जिसके तहत स्विमिंग पूल, भोजनालय, होटल, गेस्ट हाउस, डिस्को, वीडियो गेम पार्लर, मनोरंजन पार्क और ऑडिटोरियम को दिल्ली पुलिस से लाइसेंस लेने की आवश्यकता से छूट दे दी गई है, ताकि पुलिस राष्ट्रीय राजधानी में कानून और व्यवस्था से संबंधित मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कर सके।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘इसी तरह हम दिल्ली अग्निशमन सेवा को निरीक्षण और एनओसी जारी करने के काम से मुक्त करके उसका कार्यभार कम करना चाहते हैं। निरीक्षण करना नगर निगम का काम है। हम इसके लिए एक प्रस्ताव पर काम कर रहे हैं।’’

भाषा शफीक अविनाश

अविनाश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles