30.1 C
Jaipur
Saturday, July 5, 2025

मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ महागठबंधन 9 जुलाई को चक्का जाम करेगा: तेजस्वी

Newsमतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ महागठबंधन 9 जुलाई को चक्का जाम करेगा: तेजस्वी

पटना, चार जुलाई (भाषा) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को कहा कि बिहार में उनकी पार्टी के नेतृत्व वाला विपक्षी महागठबंधन राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के विरोध में अगले सप्ताह चक्का जाम जाम करेगा।

विपक्ष के नेता ने ‘‘9 जुलाई को चक्का जाम’’ करने की फेसबुक पर घोषणा की। उन्होंने महागठबंधन के एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए यहां निर्वाचन आयोग कार्यालय का दौरा करने के तुरंत बाद ‘फेसबुक लाइव’ किया।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने विशेष गहन पुनरीक्षण के खिलाफ अपनी आपत्ति दर्ज कराई है, जो कमजोर वर्गों को उनके मताधिकार से वंचित करने की साजिश है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह डर है कि राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) आगामी विधानसभा चुनाव हार सकता है।’’

पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमने निर्वाचन आयोग से मतदाता सूची संशोधन पर नियमित रूप से अद्यतन जानकारी साझा करने के साथ एक डैशबोर्ड विकसित करने का अनुरोध किया है। अगर वे आश्वस्त हैं कि वे एक महीने से भी कम समय में 8 करोड़ मतदाताओं से जुड़ी इस प्रक्रिया को पूरा कर लेंगे, तो उन्हें नियमित रूप से अद्यतन जानकारी साझा करने से पीछे नहीं हटना चाहिए।’’

राजद नेता ने कहा कि विपक्ष ने निर्वाचन आयोग के साथ अपनी चिंताओं को साझा किया है, लेकिन पटना में अधिकारी ‘‘कोई भी निर्णय लेने में शामिल नहीं हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘और हर कोई जानता है कि कौन फैसले ले रहा है।’’

राजद नेता ने कहा, ‘‘हम बिहार के लोगों से सतर्क रहने की अपील करते हैं। हम उनके साथ हैं और 9 जुलाई को महागठबंधन, भाजपा नीत राजग को लाभ पहुंचाने की इस साजिश के विरोध में चक्का जाम करेगा।’’

उन्होंने इससे पहले दिन में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लिया। उन्होंने लोगों से ‘‘कल(शनिवार को) राजद की राष्ट्रीय परिषद में बड़ी संख्या में शामिल होने का आग्रह किया, जब लालू प्रसाद को औपचारिक रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर फिर से चुने जाने की घोषणा की जाएगी।’’

भाषा सुभाष नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles