30.1 C
Jaipur
Saturday, July 5, 2025

ईंधन प्रतिबंध स्थगित करने की दिल्ली सरकार की मांग के बाद एमसीडी ने छह वाहन जब्त किए

Newsईंधन प्रतिबंध स्थगित करने की दिल्ली सरकार की मांग के बाद एमसीडी ने छह वाहन जब्त किए

नयी दिल्ली, चार जुलाई (भाषा) दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने शुक्रवार को तय मियाद पूरी कर चुके छह वाहनों को जब्त कर लिया। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में एक जुलाई से लागू प्रतिबंध के तहत अब तक 93 वाहन जब्त किए जा चुके हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इससे एक दिन पहले दिल्ली सरकार ने वायु गुणवत्ता आयोग से अनुरोध किया था कि वह तय मियाद पूरी कर चुके वाहनों पर ईंधन प्रतिबंध को तत्काल निलंबित कर दें।

इसके तहत बृहस्पतिवार को कोई वाहन जब्त नहीं किया गया था।

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के आदेश के बाद दिल्ली के पेट्रोल पंपों को मंगलवार से जिन वाहनों की समय सीमा पूरी हो गयी है, उन्हें ईंधन नहीं देने का निर्देश दिया गया।

परिवहन विभाग ने सख्त अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली पुलिस और यातायात कर्मियों के साथ मिलकर एक विस्तृत प्रवर्तन रणनीति बनाई है।

हालांकि, दिल्ली सरकार ने प्रतिबंध के तीसरे दिन बृहस्पतिवार को केंद्र के वायु गुणवत्ता पैनल को पत्र लिखकर आदेश वापस लेने का अनुरोध किया।

सरकार ने अपने पत्र में कहा कि ईंधन पर प्रतिबंध व्यवहार्य नहीं है और तकनीकी चुनौतियों के कारण इसे लागू नहीं किया जा सकता।

उच्चतम न्यायालय द्वारा 2018 में दिए गए फैसले के अनुसार दिल्ली में 10 साल से पुराने डीजल वाहनों और 15 साल से पुराने पेट्रोल वाहनों पर प्रतिबंध है।

इसके अतिरिक्त, 2014 के राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के आदेश में भी सार्वजनिक स्थानों पर 15 वर्ष से अधिक पुराने वाहनों की पार्किंग पर प्रतिबंध लगाया गया है।

भाषा यासिर अविनाश

अविनाश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles