30.1 C
Jaipur
Saturday, July 5, 2025

एफएम रेडियो चैनल की ई-नीलामी नौ जुलाई से: सरकार

Newsएफएम रेडियो चैनल की ई-नीलामी नौ जुलाई से: सरकार

नयी दिल्ली, चार जुलाई (भाषा) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि देश भर के 234 शहरों में 730 एफएम रेडियो चैनलों के लिए ऑनलाइन नीलामी नौ जुलाई को शुरू होगी।

मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा, ”निजी एफएम रेडियो चरण तीन चैनलों के तीसरे बैच की ई-नीलामी संभवतः नौ जुलाई, 2025 (बुधवार) को सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होगी।”

नीलामी के लिए देश भर की 19 कंपनियों को पूर्व-योग्य बोलीदाताओं के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।

पूर्व-योग्य बोलीदाताओं में अहालिया हेल्थकेयर लिमिटेड, एएम टेलीविजन प्राइवेट लिमिटेड, डीबी कॉर्प लिमिटेड (रेडियो डिवीजन), ईस्टर्न मीडिया लिमिटेड, एचटी मीडिया लिमिटेड, जेसीएल इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड, केएएल रेडियो लिमिटेड, लोहचब मोटर कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, राजस्थान पत्रिका प्राइवेट लिमिटेड, आरएलएफई प्राइवेट लिमिटेड, साउथ एशिया एफएम लिमिटेड, द मलयाला मनोरमा कंपनी प्राइवेट लिमिटेड और मातृभूमि प्रिंटिंग एंड पब्लिशिंग कंपनी लिमिटेड शामिल हैं।

पिछले साल अगस्त में, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने निजी एफएम रेडियो चरण तीन नीति के तहत 784.87 करोड़ रुपये के अनुमानित आरक्षित मूल्य के साथ 234 नए शहरों में 730 चैनलों के लिए ई-नीलामी के तीसरे बैच को मंजूरी दी थी।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles