तिरुवनंतपुरम, चार जुलाई (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने मानसून सत्र से पहले शुक्रवार को मानव-पशु संघर्ष, बुनियादी ढांचे के विकास और राज्य के सामने आने वाली वित्तीय बाधाओं जैसे प्रमुख मुद्दों के समाधान के लिए तत्काल केंद्रीय सहायता के वास्ते सांसदों से समन्वित समर्थन का आह्वान किया।
मुख्यमंत्री ने संसद के मानसून सत्र से पहले महत्वपूर्ण मामलों पर चर्चा करने के लिए राज्य के सांसदों से मुलाकात की।
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने एक बयान में कहा कि बैठक के दौरान विजयन ने कहा कि केरल मानव-पशु संघर्षों की बढ़ती संख्या से निपटने के लिए कानून बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
मुख्यमंत्री ने सांसदों को बताया, ‘‘एक मसौदा विधेयक वर्तमान में कानून विभाग के विचाराधीन है।’’
बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने सांसदों से वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, विशेष रूप से धारा 11 में तत्काल संशोधन के लिए दबाव बनाने का आग्रह किया, ताकि राज्य सरकारों को स्थानीय आवश्यकताओं के आधार पर छूट देने का अधिकार मिल सके।
उन्होंने मानव-पशु संघर्ष के पीड़ितों के लिए मुआवजे में राज्य का हिस्सा जारी करने के लिए केंद्र सरकार से आग्रह करने में भी उनके हस्तक्षेप की मांग की।
भाषा शफीक नरेश
नरेश