गुवाहाटी, चार जुलाई (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार को सरकार की विभिन्न प्रमुख योजनाओं का पूरी तरह से लाभ उठाने के लिए लाभार्थियों तक व्यापक पहुंच बनाने का आह्वान किया।
शर्मा ने तामुलपुर जिले में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन का आकलन करने के लिए आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए वास्तविक लाभार्थियों के वास्ते लाभ सुनिश्चित करने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि उन्होंने ओरुनोडोई 3.0, मुख्यमंत्री आत्मनिर्भर असम अभियान (सीएमएएए), मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता अभियान, एति कोली दुती पाट और पात्र लाभार्थियों को राशन कार्ड के वितरण जैसी प्रमुख योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।
जन कल्याण के प्रति राज्य सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों तक व्यापक पहुंच की आवश्यकता पर बल दिया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इन प्रमुख योजनाओं से तय उद्देश्यों को प्राप्त किया जा सके।
उन्होंने कहा कि वह इन योजनाओं के जमीनी प्रभाव का आकलन करने के लिए तामुलपुर समेत बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र (बीटीआर) के जिलों का दौरा कर रहे हैं, जिनका उद्देश्य वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना, युवाओं में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना और महिलाओं को सशक्त बनाना है।
शर्मा बृहस्पतिवार को बीटीआर दौरे के तहत चिरांग जिले में थे।
उन्होंने तामुलपुर में बैठक के दौरान जिला प्रशासन द्वारा की गई योजना-विशिष्ट तैयारियों की समीक्षा की और लाभ को जमीनी स्तर तक पहुंचाने के लिए कुशल और पारदर्शी वितरण तंत्र की आवश्यकता पर बल दिया।
विज्ञप्ति में कहा गया कि इस यात्रा के दौरान उन्होंने विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की।
भाषा
देवेंद्र पवनेश
पवनेश