प्रतापगढ़, चार जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में पुलिस ने नाबालिग बेटी की हत्या कर शव को सूखे तालाब में दफन करने के आरोप में उसकी मां, पिता, चाचा, चाची समेत पांच आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया।
अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) शैलेन्द्र लाल ने बताया कि थाना आसपुर देवसरा में राकेश दूबे ने अपनी 16 वर्षीय भांजी के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने और उसकी हत्या की आशंका में लड़की के मां-बाप, चाचा-चाची सहित पांच लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की गई जिसमें उन्होंने बताया कि लड़की की पहले हत्या की गई और फिर उसे फांसी पर लटका दिया गया और शव को सूखे तालाब में दफन कर दिया गया।
आरोपी इंद्रमणि मिश्रा उर्फ़ भुवर की निशानदेही पर मजिस्ट्रेट और पुलिस की मौजूदगी में पीथापुर गजिया तालाब की खुदाई कराई गई और क्षत-विक्षत शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
मृतका के पिता इंद्रमणि मिश्रा उर्फ़ भुवर, पत्नी मोनी, चाचा राममणि मिश्रा और चाची कंचन और एक लड़के को क्षेत्र के तेलियानी नहर पुलिया से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
भाषा
सं, राजेंद्र, रवि कांत रवि कांत