कीव, चार जुलाई (एपी) रूस ने यूक्रेन के खिलाफ पिछले तीन साल से अधिक समय से जारी युद्ध के दौरान बृहस्पतिवार देर रात कीव (यूक्रेन की राजधानी) पर सबसे बड़ा हवाई हमला किया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम 26 अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि रूस ने कीव को लगभग सात घंटे तक बड़ी संख्या में मिसाइल और ड्रोन से निशाना बनाया, जिसमें यूक्रेनी राजधानी के कई जिलों को भारी नुकसान पहुंचा। उन्होंने बताया कि हमले के दौरान आसमान में आग की लपटें उठती दिखाई दीं, शहरों में हवाई हमलों के प्रति सतर्क करने वाले सायरन की आवाज सुनाई दी और सड़कें मलबे से अवरुद्ध हो गईं।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा, ‘‘यह एक कठोर और आंखों की नींद छीन लेने वाली रात थी।’’
रूस की वायुसेना के मुताबिक, उसने रात में यूक्रेन पर 550 ड्रोन हमले किए। अधिकतर हमले शाहिद ड्रोन से किए गए, जबकि 11 मिसाइल भी दागी गईं।
समाचार एजेंसी एपी के कीव में तैनात संवाददाताओं के अनुसार, पूरी रात ड्रोन की गड़गड़ाहट, धमाकों और मशीन गन से तीव्र गोलीबारी की आवाजें सुनी गईं।
महापौर विटाली क्लिटस्को ने बताया कि हमले का मुख्य लक्ष्य कीव था। उन्होंने बताया कि इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक बच्चे समेत कम से कम 26 अन्य लोग घायल हो गए।
यूक्रेन की वायु रक्षा सेवा ने दावा किया कि उसने दो क्रूज मिसाइल सहित 270 लक्ष्यों को मार गिराया। उसके मुताबिक, अन्य 208 लक्ष्य रडार से गायब हो गए और माना गया कि वे जाम हो गए हैं।
रूस ने नौ मिसाइल और 63 ड्रोन से आठ स्थानों पर सफलतापूर्वक हमला किया। रोके गए ड्रोन का मलबा कम से कम 33 जगहों पर गिरा।
यह हमला अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत करने तथा यूक्रेन को हथियारों की कुछ खेप रोकने के अपने प्रशासन के निर्णय पर पहली सार्वजनिक टिप्पणी करने के कुछ घंटों बाद हुआ।
जेलेन्स्की ने हमलों के समय के मद्देनजर कहा कि मॉस्को का युद्ध खत्म करने का कोई इरादा नहीं है।
ट्रंप ने कहा कि वह शुक्रवार को जेलेन्स्की से बातचीत करेंगे। अब तक अमेरिका के नेतृत्व में किये जा रहे अंतरराष्ट्रीय शांति प्रयास निष्फल रहे हैं। हालिया शांति वार्ताओं के मद्देनजर केवल सैनिकों का आदान-प्रदान, घायल सैनिकों और मरे हुए सैनिकों के शवों का आदान-प्रदान हो सका है। आगे की बातचीत के लिए कोई तारीख तय नहीं की गई है।
यूक्रेनी अधिकारियों और रूसी रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को एक और सैनिकों के आदान-प्रदान की बात की। हालांकि, दोनों पक्षों ने यह नहीं बताया कि इसमें कितने सैनिक शामिल थे।
जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या यूक्रेन में संघर्ष समाप्त करने के मुद्दे पर पुतिन के साथ बातचीत में किसी समझौते को लेकर कोई प्रगति हुई, तो ट्रंप ने कहा, “नहीं, आज कोई प्रगति नहीं हुई।”
ट्रंप ने कहा, ‘‘मैं आज पुतिन के साथ की गई बातचीत से बहुत निराश हूं। मुझे नहीं लगता कि वह (युद्ध) रोकने की कोशिश कर रहे हैं, और यह बहुत अफसोसजनक है।’’
पुतिन के विदेश मामलों के सलाहकार यूरी उषाकोव के अनुसार, रूसी नेता ने यह स्पष्ट किया कि मॉस्को यूक्रेन में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने और संघर्ष के ‘मूल कारणों’’ को समाप्त करने का प्रयास करेगा।
उषाकोव ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘रूस इन लक्ष्यों से पीछे नहीं हटेगा।’’
पेशे से फोटोग्राफर आल्या शाहलाई (23) ने बताया कि हमले में कीव में उसका घर नष्ट हो गया।
आल्या ने कहा, ‘‘हम सभी (बेसमेंट में बनाए गए) आश्रय स्थल में थे, क्योंकि वहां बहुत शोर था, घर में रहना आत्मघाती होता। हम 10 मिनट पहले नीचे गए थे और फिर एक जोरदार धमाका हुआ और आश्रय स्थल में बिजली चली गई। अंधेरा छाने से लोग घबरा गए।’’
अधिकारियों ने बताया कि बचाव कार्य में शामिल पांच एम्बुलेंस क्षतिग्रस्त हो गईं और आपातकालीन सेवाओं को 300 टन से अधिक मलबा हटाना पड़ा।
जेलेंस्की ने बताया कि रूसी हमले में राजधानी कीव के अलावा निप्रॉपेट्रोस, सुमी, खार्कीव, चेर्निहीव और अन्य क्षेत्रों में भी भारी नुकसान हुआ।
एपी पारुल दिलीप
दिलीप