सहारनपुर (उप्र), चार जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में ट्रैक्टर पर सवार एक नाबालिग लड़की की उछल कर गिरने से मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि जिले के बिहारी गढ़ थाना क्षेत्र में ग्राम नौरंगपुर की मानसी (15) अपने परिवार के साथ मुजफ्फराबाद के निकट चल रहे मेले को देखकर ट्रैक्टर से वापस लौट रही थी तभी सत्संग भवन के पास वह ट्रैक्टर से उछलकर सड़क पर गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई।
मानसी को इलाज के लिये सहारनपुर चिकित्सालय ले जाये जाने के दौरान रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस इस मामले में अग्रिम कानूनी कार्रवाई कर रही है।
भाषा
सं, आनन्द, रवि कांत रवि कांत