इटावा (उप्र), चार जुलाई (भाषा) इटावा जिले के बकेवर थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग किसान की खेत की मेड़ (खेत में सीमांकन रेखा) हटाते समय दूसरे पक्ष के लोगों ने कथित रूप से लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
बकेवर थाने के प्रभारी (एसएचओ) भूपेंद्र सिंह राठी ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव नगला सर्वसुख में पट्टे की जमीन पर खेती कर रहे किसान बालभ्यषी (72) के खेत में गांव के ही एक व्यक्ति ने कब्जा करने के इरादे से खेत के बीच में मेड़ डाल दी।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह मेड़ को हटाने के लिये पहुंचे बालभ्यषी पर दूसरे पक्ष के सदस्यों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया और उनकी पीट-पीट कर उनकी हत्या कर दी। वे घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गये।
घटना की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीश चंद्र एवं क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों से पूछताछ की।
एसएचओ ने बताया, “शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में संबंधित स्थानों पर लगातार दबिश दे रही है। गांव में एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।”
भाषा सं आनन्द नोमान
नोमान