30.1 C
Jaipur
Saturday, July 5, 2025

सिराज और आकाश दीप की शानदार गेंदबाजी से भारत बड़ी बढ़त की ओर

Newsसिराज और आकाश दीप की शानदार गेंदबाजी से भारत बड़ी बढ़त की ओर

… भरत शर्मा…

बर्मिंघम चार जुलाई (भाषा) मोहम्मद सिराज (70 रन पर छह विकेट) और आकाश दीप (88 रन पर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी से भारत ने दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को यहां इंग्लैंड की पहली पारी को 407 रन पर समेटने के बाद अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 64 रन बनाकर मैच पर अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। पहली पारी में 587 रन बनाने वाली भारतीय टीम की कुल बढ़त 244 रन की हो गयी है। तीसरे दिन खेल खत्म होते समय लोकेश राहुल 28 और करुण नायर सात रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। भारत ने इस दौरान सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (28 रन) का विकेट जोश टंग की गेंद पर गंवाया। इससे पहले इससे पहले जेमी स्मिथ (नाबाद 184) और हैरी ब्रुक (158) की बड़ी शतकीय पारियों और दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 303 रन की साझेदारी के बाद भी इंग्लैंड की पहली पारी 407 रन पर सिमट गयी। भारत को इससे 180 रन की बढ़त मिली। भारत ने नयी गेंद मिलने के बाद इंग्लैंड के आखिरी पांच विकेट 22 रन के अंदर चटका दिये। इंग्लैंड के छह बल्लेबाजी खाता खोले बगैर आउट हुए। दिन के तीसरे सत्र में इंग्लैंड की पारी को समेटने के बाद भारत ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। राहुल ने बाइडन कार्स के खिलाफ कवर क्षेत्र में शानदार चौका लगाया जबकि जायसवाल ने वोक्स के खिलाफ पुल शॉट पर चार रन बटोरे। जायसवाल ने छठे ओवर में कार्स के खिलाफ लगातार तीन चौके के साथ भारत की बढ़त को 200 रन के पार पहुंचा  दिया तो वहीं दूसरे छोर से राहुल ने वोक्स के ओवर में तीन चौके जड़ दिये। आठवें ओवर में गेंदबाजी के लिए आये जोस टंग ने जायसवाल को पगबाधा कर पहले विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी को तोड़ा। अंपायर के फैसले पर जायसवाल ने डीआरएस लिया लेकिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने इसका यह कहते हुए विरोध किया कि उन्होंने 15 सेकंड समाप्त होने के बाद रिव्यू का इशारा किया। अंपायर ने हालांकि उनकी दलील नहीं मानी लेकिन रिप्ले में जायसवाल आउट दिखे जिससे भारत ने अपना एक डीआरएस गंवा दिया। राहुल और नायर ने इसके बाद संभल कर बल्लेबाजी की और इंग्लैंड के गेंदबाजों को सफलता से दूर रखा। भारत ने शुरुआती दो सत्र में लचर गेंदबाजी के बाद 80 ओवर का खेल पूरा होने के बाद नयी गेंद लेने का फैसला किया जो कारगर साबित हुआ। स्मिथ ने दिन के आखिरी सत्र में सिराज के खिलाफ चौका लगाने के बाद दो रन चुराकर छठे विकेट के लिए ब्रुक के साथ 300 रनों की साझेदारी पूरी की लेकिन आकाशदीप ने अगले ही ओवर में ब्रुक को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने इसके बाद क्रिस वोक्स (पांच) की पारी को स्लिप में खड़े करुण नायर के हाथों कैच कराकर खत्म किया। सिराज ने इसके बाद कार्स, टंग  और शोएब बशीर को खाता खोले बगैर चलता कर चौथी बार टेस्ट पारी में पांच विकेट चटकाने का कारनामा किया। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब किसी एक पारी में दो बल्लेबाजों ने 150 से अधिक का स्कोर किया और उस पारी में छह बल्लेबाज खाता खोले बगैर पवेलियन लौटे। सिराज ने दिन के शुरुआती ओवरों में लगातार दो गेंदों पर जो रूट (22) और बेन स्टोक्स (शून्य) को आउट कर बड़ी सफलता दिलाई लेकिन स्मिथ ने क्रीज पर आते पहली गेंद पर चौका लगाकर अपने इरादे जता दिये। उन्होंने और ब्रुक ने आक्रामक रवैया अपनाकर भारतीय गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया। स्मिथ ने 207 गेंद की नाबाद पारी में 21 चौके और चार छक्के लगाये। ब्रुक ने अपने 234 गेंद की पारी में एक छक्का और 17 चौके लगाये। उन्होंने लंच से पहले 80 गेंद में अपने करियर को दूसरा शतक जड़ा जबकि  अपना 27वां टेस्ट खेल रहे हैरी ब्रुक ने  दिन के दूसरे सत्र में 137 गेंद में अपना नौवां शतक पूरा किया। सुबह के सत्र में 172 रन लुटाने के बाद भारतीय गेंदबाज दूसरे सत्र में रन-रेट को नियंत्रित करने में सक्षम रहे, लेकिन ब्रुक और स्मिथ के बीच लंबी साझेदारी को तोड़ने के लिए पर्याप्त मौके नहीं बना पाए। इंग्लैंड ने दिन के दूसरे सत्र में बिना कोई विकेट गंवाये 28 ओवर में 106 रन बनाये। सुबह के सत्र में शॉर्ट बॉल की रणनीति विफल होने के बाद, भारतीय तेज गेंदबाजों ने रणनीति बदल दी और खासकर ब्रुक को ऑफ स्टंप से बाहर गेंदबाजी करना शुरू कर दिया। इस योजना को हालांकि ज्यादा देर तक जारी नहीं रखा गया। भारत को लंच के बाद सत्र का एकमात्र मौका तब मिला जब ऋषभ पंत ने नीतीश रेड्डी की गेंद पर स्मिथ का मुश्किल कैच अपनी दाहिनी ओर डाइव लगाते हुए छोड़ दिया। सुबह के सत्र में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने भी ब्रुक का एक कैच छोड़ा था। वह भी हालांकि मुश्किल मौका था। ब्रुक ने रविंद्र जडेजा की गेंद पर जोर से प्रहार किया था और गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए स्लिप की ओर गयी जहां गिल समय पर प्रतिक्रिया नहीं दे पाए और गेंद उनके सिर पर लगी। टीम ने लंच तक पांच विकेट पर 249 रन बना लिए थे। इंग्लैंड ने दिन के पहले दो घंटे में 27 ओवरों में 172 रन बनाए। दिन की शुरुआत 77 रन पर तीन विकेट से करते हुए इंग्लैंड ने सुबह के सत्र के दूसरे ओवर में ही दो और विकेट गंवा दिये जब सिराज ने रूट और स्टोक्स को विकेट के पीछे कैच कराया।  रूट लेग ग्लांस करते हुए पंत के द्वारा लपके गए जबकि स्टोक्स पहली ही गेंद पर तेजी से ऊपर उठती गेंद से हैरान रह गए और गेंद उनके दस्तानों से टकरा कर पंत के हाथों में चली गयी। इंग्लैंड 84 रन पर पांच विकेट गंवा चुका था, लेकिन स्मिथ और ब्रुक ने लगातार आक्रामक रूख अपना कर भारतीय गेंदबाजों पर दबाव डाला। प्रसिद्ध कृष्णा को छह क्षेत्ररक्षकों के साथ शॉर्ट गेंद योजना लागू करने के लिए लाया गया था, लेकिन वह विफल रहे। स्मिथ ने दिन के 12वें ओवर में उन पर 23 रन बटोरे। उन्होंने इस ओवर में चार चौके और डीप स्क्वायर लेग पर एक छक्का लगा। भारत ने विकेट के तलाश में कृष्णा के साथ अपनी रणनीति जारी रखी जिनके अगले ओवर में 11 रन गए। स्मिथ की आक्रामक पारी के सामने अकसर तेजी से बल्लेबाजी करने वाले ब्रुक की बल्लेबाजी धीमी लग रही थी। स्मिथ ने स्पिनरों रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर को भी किसी तरह की लय हासिल नहीं करने दिया। सुंदर की पहली दो गेंदों पर स्मिथ ने लगातार चौके लगाए, इससे पहले इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने जडेजा के ओवर में एक छक्का और एक चौका बटोरा। स्मिथ ने लंच से पहले आखिरी ओवर में जडेजा पर लगातार चौके लगाकर 80 गेंदों में अपना दूसरा टेस्ट शतक पूरा किया। यह इंग्लैंड के किसी बल्लेबाज का तीसरा सबसे तेज शतक है। भाषा   आनन्द आनन्द

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles