28.7 C
Jaipur
Saturday, July 5, 2025

सीतापुर में बस पलटने से एक बच्चे की मौत, 10 छात्र घायल

Newsसीतापुर में बस पलटने से एक बच्चे की मौत, 10 छात्र घायल

सीतापुर (उप्र), चार जुलाई (भाषा) सीतापुर जिले के थानगांव में सुजातपुर के पास शुक्रवार दोपहर एक स्कूल बस पलट जाने से एक बच्चे की मौत हो गई और करीब 10 छात्र घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी

पुलिस के अनुसार, स्कूल से छुट्टी के बाद बस करीब 40 छात्रों को उनके घर छोड़ने जा रही थी।

सीतापुर के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) दुर्गेश सिंह ने बताया कि जैसे ही बस सुजातपुर गांव के पास पहुंची, ग्वारी गांव निवासी शाहनवाज (आठ) नाम का एक बच्चा अचानक सड़क पर आ गया और उसे बचाने के प्रयास में बस चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन शाहनवाज से टकरा गया और फिर सड़क किनारे पलट गया।

एएसपी ने बताया कि शाहनवाज को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पलटी हुई बस से छात्रों को बाहर निकाला और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। बस में सवार 40 छात्रों में से 10 को चोटें आईं हैं और उनका इलाज किया जा रहा है।

भाषा सं आनन्द

नोमान

नोमान

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles