मेरठ (उप्र), चार जुलाई (भाषा) मेरठ जिले में लोहिया नगर थाना पुलिस ने मदरसे में पढ़ने आई 22 वर्षीय छात्रा के साथ कथित तौर पर कई वर्षों तक दुष्कर्म करने और जबरन गर्भपात कराने के आरोप में एक मौलाना को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि छात्रा की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, लोहिया नगर थाना क्षेत्र के एक मदरसे में बिहार निवासी एक छात्रा तीन साल पहले धार्मिक शिक्षा के लिए आई। छात्रा ने आरोप लगाया कि मदरसे में मौलाना ने उसका शारीरिक शोषण किया और जब वह गर्भवती हो गई तो उसकी मर्जी के बिना गर्भपात करा दिया गया। उसने यह भी बताया कि आरोपी की पत्नी ने न सिर्फ इस अपराध में उसका का साथ दिया, बल्कि कई बार उसे (पीड़िता को) धमकाया भी।
मेरठ के पुलिस अधीक्षक (नगर) आयुष विक्रम सिंह ने शुक्रवार को बताया कि युवती द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
उन्होंने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पीड़िता के बयान दर्ज किए जा चुके हैं।
उन्होंने कहा कि पीड़िता और आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं और मामले में आगे की जांच की जा रही है।
वहीं, एक अन्य घटना में, मेरठ जिले में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बाथरूम में युवती की कथित रूप से आपत्तिजनक वीडियो बनाने और उसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
थाना मेडिकल के प्रभारी निरीक्षक शिव प्रकाश सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान महताब निवासी जनपद मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है। उसके खिलाफ थाना मेडिकल में भारतीय न्याय संहिता एवं सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है, जो आपत्तिजनक वीडियो से संबंधित है।
भाषा सं आनन्द नोमान
नोमान