नोएडा, चार जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिले की आवासीय सोसाइटी में स्थित एक फ्लैट में शुक्रवार शाम भीषण आग लग गई और इस दौरान घर में फंसी 15 वर्षीय लड़की को अधिकारियों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र में स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले एक व्यक्ति के घर में शुक्रवार शाम एसी फटने से भीषण आग लग गई।
उन्होंने बताया कि घटना के समय व्यक्ति अपने परिवार सहित बाहर गए हुए थे और उनके फ्लैट में 15 वर्षीय किशोरी थी।
चौबे ने बताया कि आग की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
उन्होंने बताया कि फ्लैट में फंसी लड़की को आसपास के लोगों की सहायता से दमकल कर्मचारियों ने बाहर निकाला।
अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
भाषा सं. नोमान
नोमान