32.4 C
Jaipur
Saturday, July 5, 2025

भारी बारिश के बीच अमरनाथ यात्रा जारी: 6,900 से अधिक श्रद्धालु जम्मू से रवाना

Fast Newsभारी बारिश के बीच अमरनाथ यात्रा जारी: 6,900 से अधिक श्रद्धालु जम्मू से रवाना

जम्मू, पांच जुलाई (भाषा) दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर के दर्शन के लिए भारी बारिश के बीच शनिवार तड़के 6,900 से अधिक श्रद्धालुओं का नया जत्था जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दो जुलाई को 38 दिवसीय वार्षिक यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक करीब 30,000 श्रद्धालु 3,880 मीटर ऊंचाई पर स्थित गुफा मंदिर में दर्शन कर चुके हैं।

अधिकारियों के अनुसार, श्रद्धालुओं के चौथे जत्थे में कुल 6,979 श्रद्धालु शामिल हैं जिनमें 5,196 पुरुष, 1,427 महिलाएं, 24 बच्चे, 331 साधु-साध्वियां और एक ट्रांसजेंडर शामिल हैं। ये सभी श्रद्धालु सुबह साढ़े तीन बजे से चार बजकर पांच मिनट के बीच दो काफिलों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रवाना हुए।

अधिकारियों ने बताया कि इनमें से 4,226 श्रद्धालु पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबे पहलगाम मार्ग से नुनवान आधार शिविर के लिए 161 वाहनों में रवाना हुए, जबकि 2,753 श्रद्धालु 151 वाहनों में छोटे लेकिन दुर्गम 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग से रवाना हुए।

जम्मू आधार शिविर से बुधवार से अब तक कुल 24,528 श्रद्धालु घाटी के लिए रवाना हो चुके हैं। यात्रा की औपचारिक शुरुआत उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने यहीं से की थी।

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों के मारे जाने के बीच अमरनाथ यात्रा कड़ी सुरक्षा के बीच सुचारु रूप से जारी है।

भगवती नगर आधार शिविर को बहुस्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा गया है। अब तक साढ़े तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है।

शहर में 34 आवासीय केंद्र बनाए गए हैं और श्रद्धालुओं को रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) टैग जारी किए जा रहे हैं। मौके पर ही पंजीकरण के लिए 12 काउंटर भी स्थापित किए गए हैं।

भाषा राखी शोभना

शोभना

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles