32.4 C
Jaipur
Saturday, July 5, 2025

झारखंड: कोयला खदान का हिस्सा ढहने से एक व्यक्ति की मौत, कई अन्य के फंसे होने की आशंका

Fast Newsझारखंड: कोयला खदान का हिस्सा ढहने से एक व्यक्ति की मौत, कई अन्य के फंसे होने की आशंका

रामगढ़, पांच जुलाई (भाषा) झारखंड के रामगढ़ जिले में ‘अवैध’ खनन के दौरान कोयला खदान का एक हिस्सा ढहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और कुछ अन्य लोगों के वहां फंसे होने की आशंका है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

यह घटना जिले के कर्मा इलाके में शनिवार तड़के हुई।

पुलिस ने बताया कि राहत एवं बचाव अभियान के लिए एक टीम को भेजा गया है।

कुजू पुलिस चौकी प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “अब तक एक शव बरामद किया गया है और बचाव अभियान जारी है। खदान में कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका है।”

उन्होंने बताया कि कुछ ग्रामीण कोयले का ‘‘अवैध’’ खनन कर रहे थे।

रामगढ़ के उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “हमें सुबह घटना की जानकारी मिली। मामले की जांच के लिए प्रशासन की एक टीम मौके पर भेजी गई है।”

भाषा जितेंद्र नेत्रपाल

नेत्रपाल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles