32.4 C
Jaipur
Saturday, July 5, 2025

सील्स की धारदार गेंदबाजी, ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी लड़खड़ाई

Fast Newsसील्स की धारदार गेंदबाजी, ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी लड़खड़ाई

सेंट जॉर्ज (ग्रेनाडा), पांच जुलाई (एपी) वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेडन सील्स ने ऑस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट करके दूसरी टेस्ट क्रिकेट मैच को रोमांचक बनाए रखा।

अपनी पहली पारी में 286 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 12 रन बनाए हैं और इस तरह से उसकी कुल बढ़त 45 रन की हो गई है। वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 253 रन बनाए जिससे आस्ट्रेलिया को 33 रन की बढ़त मिली थी।

सील्स ने पहले ओवर में सैम कोंस्टास को बोल्ड किया जो खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद उन्होंने दूसरे सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (02) को भी पवेलियन भेजा। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय कैमरन ग्रीन छह और नाइटवॉचमैन नाथन लियोन दो रन पर खेल रहे थे।

वेस्टइंडीज की तरफ से ब्रैडन किंग ने 108 गेंदों पर आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 75 रन बनाए। उनके अलावा जॉन कैम्पबेल ने 40, अल्ज़ारी जोसेफ ने 27 और शमर जोसेफ ने 29 रन का योगदान दिया।

ऑस्ट्रेलिया के सभी छह गेंदबाजों ने विकेट लिए। लियोन ने 75 रन देकर तीन विकेट लिए और वह ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज रहे।

एपी

पंत

पंत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles