27.2 C
Jaipur
Saturday, July 5, 2025

भारत ए के कप्तान संजय ने कहा, यूरोप दौरे से बेंच स्ट्रेंथ तैयार होगी

Newsभारत ए के कप्तान संजय ने कहा, यूरोप दौरे से बेंच स्ट्रेंथ तैयार होगी

बेंगलुरू, पांच जुलाई (भाषा) भारत ए पुरुष हॉकी टीम के कप्तान संजय का मानना ​​है कि यूरोप के आगामी दौरे में खिलाड़ियों को खुद को परखने का मौका मिलेगा और इससे सीनियर टीम के लिए अच्छी बेंच स्ट्रेंथ तैयार करने में मदद मिलेगी।

भारत ए’ पुरुष टीम आठ से 20 जुलाई तक होने वाले दौरे के लिए शनिवार सुबह नीदरलैंड के आइंडहोवन के लिए रवाना हुई।

संजय ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘इस दौरे से हमें अपने मजबूत और कमजोर पक्षों को समझने का मौका मिलेगा। हमारे पास अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। इससे हमें यह आकलन करने का मौका मिलेगा कि हमारे खिलाड़ी किस स्थिति में हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ इस तरह के अंतरराष्ट्रीय अनुभव से हमें टीम को मजबूत बनाने और सीनियर टीम के लिए अच्छी बेंच स्ट्रेंथ तैयार करने में मदद मिलेगी। ’’

भारतीय टीम अपने इस दौरे में यूरोप के तीन शहरों में कुल आठ मैच खेलेगी। वह आयरलैंड, फ्रांस और नीदरलैंड के खिलाफ आइंडहोवन में दो-दो मैच, जबकि इंग्लैंड और बेल्जियम के खिलाफ क्रमशः एम्सटेलवीन (नीदरलैंड) और एंटवर्प (बेल्जियम) में एक-एक मैच खेलेगी।

भाषा

पंत

पंत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles