27.2 C
Jaipur
Saturday, July 5, 2025

मध्यप्रदेश: पुलिस के साथ मुठभेड़ में गिरोह का सरगना सहित दो बदमाश घायल

Newsमध्यप्रदेश: पुलिस के साथ मुठभेड़ में गिरोह का सरगना सहित दो बदमाश घायल

भिंड, पांच जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश के भिंड जिले में शनिवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक गिरोह का सरगना और उसका साथी घायल हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

भिंड के पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव ने बताया कि पुष्पेंद्र पवैया और आशीष उचादिया एक कार में सवार होकर फरार होने की कोशिश कर रहे थे, तभी पुलिस ने ऐचया इलाके के जंगल में वाहन को रोक लिया।

यादव ने संवाददाताओं को बताया, “दोनों ने पुलिसकर्मियों पर गोलियां चलाईं। आत्मरक्षा में की गयी जवाबी गोलीबारी में पवैया और उचादिया के पैर में गोली लगी। दोनों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।”

पुलिस ने आरोपियों के दो अन्य साथियों भानुप्रताप पवैया और आकाश कडेरे को भी गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से तमंचा और कारतूस बरामद किया तथा कार को जब्त कर लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि गिरोह के सदस्य 30 जून को गोहद कस्बे में पेट्रोल पंप पर डकैती डालने और एक लाख रुपये लूटने के बाद राजस्थान भाग रहे थे।

उन्होंने बताया, “पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की और शुक्रवार रात संदिग्धों के स्थान के बारे में सूचना मिली। गोहद और अन्य थानों की एक संयुक्त टीम ने उन्हें रोका, जिसके बाद मुठभेड़ हुई।”

पुष्पेंद्र पवैया कई डकैतियों में कथित रूप से मुख्य आरोपी है और उसके खिलाफ भिंड, मुरैना और ग्वालियर में 20 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

भाषा सं दिमो नेत्रपाल जितेंद्र

जितेंद्र

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles