देहरादून, पांच जुलाई (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को खटीमा के नगरा तराई क्षेत्र में अपने खेत में धान की रोपाई कर किसानों के प्रति सम्मान व्यक्त किया।
गांव के पुरुषों और महिलाओं के साथ धान की रोपाई करने के बाद धामी ने फेसबुक पर लिखा, ‘‘खेत में काम करके पुराने दिनों की यादें ताजा हो गईं।’’
उन्होंने लिखा, ‘‘अन्नदाता न केवल हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, बल्कि हमारी संस्कृति और परंपराओं के वाहक भी हैं।’’
मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों के साथ भूमि के देवता भूमियां, जल के देवता इंद्र और छाया के देवता मेघ की भी पूजा की तथा ग्रामीणों ने धान की रोपाई से जुड़ा लोक नृत्य ‘हुड़किया बौल’ प्रस्तुत किया।
भाषा
योगेश नेत्रपाल
नेत्रपाल