बिजनौर, पांच जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक सेवानिवृत्त कनिष्ठ अभियंता को अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गली के एक कुत्ते को गोली मारने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
नजीबाबाद के क्षेत्राधिकारी नितेश प्रताप सिंह ने बताया कि सावित्री एन्क्लेव निवासी सेवानिवृत्त कनिष्ठ अभियंता राजवीर सिंह ने शुक्रवार शाम को अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से कॉलोनी में घूम रहे एक कुत्ते को गोली मार दी।
उन्होंने बताया कि गोली लगने से कुत्ता की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसकी रिवॉल्वर जब्त कर ली गई।
इस बीच, ‘एनिमल फ्रेंड्स क्लब’ की सदस्य अनुराधा माथुर और ज्योति शर्मा ने आरोपी का शस्त्र लाइसेंस रद्द करने की मांग की और कहा कि सीसीटीवी फुटेज में आरोपी हाथ में रिवॉल्वर लहराते और कुत्ते को गोली मारते हुए दिखाई दे रहा है।
आरोपी के पड़ोसी डॉ. एलएस बिष्ट और राजकुमार कालरा के मुताबिक, कुत्ता आरोपी के घर के ही बाहर बैठता था।
पड़ोसियों ने यह भी बताया कि आरोपी ने कुत्ते का पीछा कर उसे कथित तौर पर पांच गोलियां मारी।
भाषा सं जफर नेत्रपाल जितेंद्र
जितेंद्र