27.9 C
Jaipur
Saturday, July 5, 2025

करोल बाग स्थित विशाल मेगा मार्ट में आग लगने के बाद लिफ्ट से मिला युवक का शव

Newsकरोल बाग स्थित विशाल मेगा मार्ट में आग लगने के बाद लिफ्ट से मिला युवक का शव

नयी दिल्ली, पांच जुलाई (भाषा) दिल्ली के करोल बाग स्थित विशाल मेगा मार्ट में शुक्रवार शाम आग लगने के बाद 25 वर्षीय युवक का शव लिफ्ट के भीतर मिला। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान कुमार धीरेंद्र प्रताप के रूप में हुई है। आशंका है कि उसकी मौत दम घुटने से हुई।

पुलिस, दमकल और आपदा प्रतिक्रिया बल की संयुक्त टीम ने लिफ्ट के अंदर से उसका शव बरामद किया।

पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार शाम छह बजकर 51 मिनट पर धीरेंद्र ने लिफ्ट के अंदर से अपने बड़े भाई को लगातार संदेश भेजे। पहला संदेश था, ‘भइया’, इसके बाद, ‘हम लिफ्ट में हूं। गैस (मूल संदेश) गए हैं। करोल बाग मेगा मार्ट।’’

इसी समय भेजा गया उसका अंतिम संदेश था, ‘‘अब सांस फूल रहा। कुछ करो।’’ इसके बाद कोई संदेश नहीं आया।

दिल्ली पुलिस ने एक बयान में बताया कि शुक्रवार शाम करीब छह बजकर 44 मिनट पर पदम सिंह रोड स्थित चार मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली थी।

बयान में कहा गया, ‘‘यह विशाल मेगा मार्ट का आउटलेट है। आग इमारत की दूसरी मंजिल तक ही सीमित रही।’’

अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कुल 13 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

अधिकारियों को आशंका है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी।

दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि भवन में पर्याप्त वेंटिलेशन (हवा निकासी) की व्यवस्था न होने के कारण आग बुझाने का काम लंबे समय तक चला।

भाषा राखी शोभना

शोभना

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles