नयी दिल्ली, पांच जुलाई (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने ‘अवैध’’ मार्ग के जरिए अमेरिका में मानव तस्करी के एक मामले में कथित रूप से शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि हिमाचल प्रदेश और दिल्ली में छापेमारी के बाद ये गिरफ्तारियां की गईं।
एनआईए के एक बयान के अनुसार आरोपियों की पहचान हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के धर्मशाला निवासी सनी उर्फ सनी डोनकर और पंजाब के रोपड़ निवासी शुभम संधल उर्फ दीप हुंडी के रूप में हुई है।
एनआईए के बयान में कहा गया कि आरोपी बाहरी दिल्ली के पीरागढ़ी में रह रहे थे, जिन्हें शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया।
जांच एजेंसी ने कहा कि दोनों गगनदीप सिंह उर्फ गोल्डी के सहयोगी थे, जिसे मार्च में गिरफ्तार किया गया था। गगनदीप के खिलाफ एक पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई की गई थी।
भाषा योगेश शोभना
शोभना