26.4 C
Jaipur
Saturday, July 5, 2025

दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में एक घर में मृत मिले तीन कारीगर, एक की हालत गंभीर

Newsदिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में एक घर में मृत मिले तीन कारीगर, एक की हालत गंभीर

नयी दिल्ली, पांच जुलाई (भाषा) दक्षिण दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में वातानुकूलन उपकरणों (एसी) का काम करने वाले तीन कारीगर एक घर के अंदर मृत मिले, जबकि एक अन्य अचेत अवस्था में मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, यह घटना तब सामने आई जब एक व्यक्ति ने फोन कर बताया कि उसका भाई फोन नहीं उठा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

इसने बताया कि एक कमरे वाले मकान में चारों व्यक्ति बेहोशी की हालत में मिले।

इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, ‘‘उन्हें डॉ. आंबेडकर अस्पताल ले जाया गया, जहां से सफदरजंग अस्पताल और एम्स ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। इनमें से तीन को मृत घोषित कर दिया गया।’’

चौथे व्यक्ति की पहचान हसीब के रूप में हुई है और उसका इलाज जारी है।

पुलिस को सूचना देने वाले भलस्वा डेयरी के निवासी जिशान ने बताया कि उसके रिश्तेदार इमरान उर्फ सलमान और मोहसिन भी कमरे के अंदर मौजूद लोगों में थे।

तीसरे मृतक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है।

पुलिस ने बताया कि चारों एसी कारीगर थे और साथ में रहते थे। तीनों की मौत का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

भाषा

राखी नेत्रपाल

नेत्रपाल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles