प्रतापगढ़ (उप्र), पांच जुलाई (भाषा) प्रतापगढ़ जिला प्रशासन ने मुहर्रम को देखते हुए कुंडा के बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया के पिता कुंवर उदय प्रताप सिंह को शनिवार को उनके 13 समर्थकों के साथ 40 घंटे के लिए नज़रबंद कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) संजय राय ने बताया कि मुहर्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए निरीक्षक संजय सिंह पुलिसकर्मियों के साथ शनिवार राजा कुंवर उदय प्रताप सिंह के आवास भदरी कोठी पहुंचे और शनिवार सुबह पांच बजे से रविवार रात नौ बजे तक़ नज़रबंद करने का नोटिस चस्पा किया।
उन्होंने बताया कि नोटिस चस्पा करने के दौरान कुंवर उदय प्रताप सिंह भदरी कोठी में 13 समर्थकों के साथ मौजूद थे तथा इन सभी को नज़रबंद कर आवास पर पुलिस बल तैनात किया गया है।
कोतवाली कुंडा थानाक्षेत्र के शेखपुर गांव में 2012 में मुहर्रम के दिन एक बंदर की मौत हो गई थी जिसके बाद से उसी दिन शेखपुर आशिक स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ और प्रसाद वितरण किया जाने लगा था।
पहले यह कार्यक्रम छोटे पैमाने पर किया जाता था, लेकिन 2015 में कुंवर उदय प्रताप सिंह की निगरानी में कार्यक्रम ने वृहद रूप ले लिया। प्रशासन ने 2016 में भंडारे पर आपत्ति की और तभी से यह नज़रबंद की कार्यवाही शुरू की गई है।
भाषा सं राजेंद्र पवनेश राजकुमार
राजकुमार