भुवनेश्वर, पांच जुलाई (भाषा) तेलंगाना में दवा विनिर्माण संयंत्र में हुए विस्फोट में मरने वाले ओडिशा के श्रमिकों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है, क्योंकि अधिकारियों ने डीएनए मिलान से एक और व्यक्ति के शव के पहचान की पुष्टि की है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
ओडिशा परिवार निदेशालय के विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) प्रीतीश पांडा ने बताया कि कारखाने में हुए विस्फोट के कारण मारे गए एक और व्यक्ति की पहचान पूर्ण चंद्र साहू के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि साहू कटक जिले के सुकरपाड़ा के मूल निवासी थे।
पांडा ने बताया कि उसकी मौत के साथ ही, 30 जून को तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के पाशमिलारम में एक दवा संयंत्र में हुए शक्तिशाली विस्फोट में मारे गए ओडिशा के श्रमिकों की कुल संख्या बढ़ कर नौ हो गयी है।
पांडा ने बताया कि नौ मृतकों में से तीन गंजाम जिले के, दो कटक के, दो नवरंगपुर के तथा एक-एक बालासोर और जाजपुर जिले के थे।
उन्होंने बताया कि सभी मृतकों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
पांडा ने आगे बताया कि विस्फोट में चार लोग घायल हो गए, जिनमें से दो को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि अन्य दो का इलाज जारी है।
अधिकारी ने बताया कि घायलों में गंजाम जिले का समीर पाधी 35 प्रतिशत तक जल जाने के कारण गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती थे। उसकी हालत में तेजी से सुधार हो रहा है ।
भाषा शुभम रंजन
रंजन