धर्मस्थल (दक्षिण कन्नड़), पांच जुलाई (भाषा) कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में स्थित धर्मस्थल नामक इलाके में कथित तौर पर कई हत्याएं किये जाने से जुड़े सनसनीखेज मामले में शनिवार को उस समय एक नया मोड़ आ गया जब पुलिस ने दावा किया कि जिस व्यक्ति ने कई शवों को ठिकाने लगाने का दावा किया था उसने अब तक पुलिस को कोई मानव शव या कंकाल या अवशेष नहीं उपलब्ध कराया है। मंगलुरु पुलिस ने शनिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके मामले में यह महत्वपूर्ण जानकारी दी।
इसमें कहा गया है कि दावा करने वाला व्यक्ति अब तक पुलिस को महज एक मानव खोपड़ी और अवशेषों के कुछ हिस्सों को दर्शाने वाली दो तस्वीरों की रंगीन छाया प्रतियां ही पुलिस को दे सका है।
पुलिस ने साफ किया है कि उसे अब तक मानव शरीर के कोई भौतिक अवशेष, जैसे कि कंकाल या शव नहीं सौंपे गये हैं।
इस मामले में स्पष्टीकरण देते हुए पुलिस ने बताया कि उक्त शिकायत के संबंध में अब तक पुलिस थाने में केवल एक खोपड़ी और अवशेषों के कुछ हिस्सों को दर्शाने वाली दो तस्वीरों की रंगीन छाया प्रतियां ही जमा की गई हैं। इसके अलावा अब तक पुलिस थाने को कोई शव/अवशेष नहीं सौंपा गया है।
पुलिस ने कहा कि यह स्पष्टीकरण उन अटकलों पर विराम लगायेगा जिनमें कहा जा रहा था कि शिकायतकर्ता ने पुलिस को मानव अवशेष सौंप दिए हैं।
पुलिस ने कहा कि शुक्रवार को हिंदुओं के पवित्र धार्मिक स्थान ‘धर्मस्थल’ में एक सनसनीखेज मामले में एक व्यक्ति ने पुलिस से संपर्क कर दावा किया था कि उसे अतीत में कई हत्याओं के बाद शवों को गुप्त रूप से ठिकाने लगाने के लिए मजबूर किया गया था।
पुलिस ने कहा कि इस पाप बोध से उपजी आत्मग्लानि के बाद उस व्यक्ति ने अब अपराधों का खुलासा कर प्रायश्चित्त करने का फैसला किया है।
इसके बाद पुलिस ने उसके बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी थी। पुलिस ने शुक्रवार शाम इस मामले में जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया था कि उक्त व्यक्ति ने हत्या के इन कथित मामलों को उजागर करने के लिए अपने और अपने परिवार को कानूनी सुरक्षा प्रदान करने की शर्त रखी थी।
पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति ने तीन जुलाई, 2025 को पुलिस अधीक्षक के कार्यालय और धर्मस्थल पुलिस थाने में यह सनसनीखेज शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उसने दावा किया कि ‘धर्मस्थल’ में पहले भी कई आपराधिक घटनाएं (हत्याएं) हुई हैं।
उसने पुलिस को बताया है कि जैसे ही उसे और उसके परिवार को कानूनी सुरक्षा मिल जाएगी वह इन अपराधों को अंजाम देने वाले लोगों की पूरी जानकारी देने और उन सभी स्थानों को दिखाने के लिए तैयार है जहां उसने शवों को ठिकाने लगाया था।
इस शिकायत के बाद पुलिस ने आज धर्मस्थल पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 211(ए) के तहत मामला दर्ज किया और जांच प्रारंभ कर दी।
पुलिस ने कहा कि शिकायतकर्ता ने अपनी पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध किया है।
भाषा,इन्दु नेत्रपाल संतोष
संतोष
संतोष