गुवाहाटी, पांच जुलाई (भाषा) असम के धेमाजी जिले में पंचायत चुनाव से संबंधित समाचारों का संकलन करते समय भीड़ द्वारा कथित तौर पर हमला किये जाने से एक पत्रकार घायल हो गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उसने बताया कि असमिया समाचार चैनल के पत्रकार मधुरज्य सैकिया पर शुक्रवार को डिमो पाथर में 25 से अधिक लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गए।
सिलापाथर थाने में दर्ज शिकायत में सैकिया ने आरोप लगाया है कि उन पर हुए हमले के पीछे एक स्थानीय संगठन के नेताओं का हाथ है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
हमले में गंभीर रूप से घायल हुए सैकिया का डिब्रूगढ़ के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इस बीच, ताकम मिसिंग पोरिन केबांग (मिसिंग छात्र संघ-टीएमपीके) ने पत्रकार के आरोपों को खारिज कर दिया है।
फेसबुक पर पोस्ट में टीएमपीके अध्यक्ष तिलक डोले ने दावा किया कि न तो उनका और न ही उनके संगठन के किसी सदस्य का इस घटना से कोई संबंध है।
घटना के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि दोषियों को ढूंढना और उन्हें गिरफ्तार करना पुलिस का काम है।
एक सप्ताह के भीतर राज्य में पत्रकारों पर यह दूसरा ऐसा हमला है। स्थानीय टीवी पत्रकार बिमलज्योति नाथ और उनके सहयोगी पर 29 जून को ढेकियाजुली में हमला किया गया था।
भाषा राजकुमार माधव
माधव