इंफाल, पांच जुलाई (भाषा) मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक युमनाम खेमचंद सिंह ने शनिवार को संघर्षग्रस्त राज्य में शांति को बहाल करने की पहल के लिए केंद्र सरकार की सराहना की। उन्होंने संकट समाधान के प्रति केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दृष्टिकोण की भी तारीफ की।
भाजपा विधायक ने कहा कि राज्य में शांति और सामान्य स्थिति को बहाल करने के लिए किए गए उपायों के तहत सुरक्षा बल अवैध हथियारों और गोला-बारूद को बरामद करने के लिए तलाशी अभियान चला रहे हैं।
उन्होंने उम्मीद जताई कि संकट के परिणामस्वरूप लोगों द्वारा सामना की जाने वाली किसी भी कठिनाई को स्वीकार किया जाएगा और आने वाले दिनों में सूझबूझ के साथ आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
खेमचंद ने कहा, ‘‘केंद्र सरकार मणिपुर में संकट को हल करने के लिए विभिन्न कदम उठा रही है। यह संकट तीन मई, 2023 को भड़की हिंसा के साथ उत्पन्न हुआ और अब तक दो साल से अधिक समय बीत चुका है। खासकर पिछले महीने में घाटी जिलों के विभिन्न हिस्सों से पर्याप्त मात्रा में हथियार और गोला -बारूद को जब्त किया गया।’’
भाजपा के विधायक ने कहा कि राज्य में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए ये प्रयास महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि इससे लोगों के बीच आशा और सुरक्षा की भावना का संचार हुआ है।
भाषा संतोष दिलीप
दिलीप