लंदन, पांच जुलाई (भाषा) भारत के एन श्रीराम बालाजी और मैक्सिको के उनके जोड़ीदार मिगुएल रेयेस-वारेला ने शनिवार को विम्बलडन पुरुष युगल के दूसरे दौर में चौथी वरीयता प्राप्त मार्सेल ग्रैनोलर्स और होरासियो जेबालोस की जोड़ी को कड़ी टक्कर दी लेकिन सीधे सेटों में हार गए।
स्पेन-अर्जेंटीना की जोड़ी ने गैर वरीयता प्राप्त बालाजी और रेयेस-वारेला को एक घंटे 20 मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 6-4 से हराया।
हालांकि ग्रास कोर्ट मेजर में भारतीय चुनौती अभी बरकरार है जिसमें युकी भांबरी और रित्विक बोलिपल्ली दूसरे दौर का मुकाबला खेलेंगे।
इस बीच लड़कों के एकल में कृष त्यागी चेक गणराज्य के जान कुमस्टैट के खिलाफ 3-6, 3-6 से हारकर पहले दौर से बाहर हो गए।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द