श्रीनगर, पांच जुलाई (भाषा) जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में मुहर्रम जुलूस के दौरान अशांति भड़काने तथा सार्वजनिक व्यवस्था और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने का प्रयास करने के आरोप में कई व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘शुक्रवार को एमए रोड पर मुहर्रम जुलूस के दौरान कुछ व्यक्तियों ने निर्धारित शर्तों का उल्लंघन करते हुए जानबूझकर और गैरकानूनी कृत्य किए।’’
उन्होंने कहा कि इन कृत्यों का उद्देश्य अशांति भड़काना, सार्वजनिक व्यवस्था को बाधित करना तथा सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ना था।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंध में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और कानूनी कार्यवाही चल रही है।
भाषा रवि कांत दिलीप
दिलीप