नयी दिल्ली, पांच जुलाई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी और कहा कि दलितों, पिछड़ों और वंचितों के अधिकारों के लिए उनके संघर्ष को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक की जयंती पर मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि रामविलास पासवान का पूरा जीवन सामाजिक न्याय के लिए समर्पित था।
अन्य भाजपा नेताओं ने भी दिवंगत दलित नेता को याद किया।
भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने समाज के गरीब और वंचित वर्गों के कल्याण के लिए पासवान के समर्पण की सराहना की।
भाषा शफीक दिलीप
दिलीप