26.2 C
Jaipur
Sunday, July 6, 2025

मुंबई हवाई अड्डे पर यात्री के बैग से 45 जानवर बरामद, दम घुटने से कई मरे

Newsमुंबई हवाई अड्डे पर यात्री के बैग से 45 जानवर बरामद, दम घुटने से कई मरे

मुंबई, पांच जुलाई (भाषा) मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने शनिवार को एक यात्री से ‘रैकून’, काली लोमड़ी और ‘इगुआना’ समेत 45 जंगली जानवर जब्त किए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि इस यात्री को तड़के थाई एयरवेज की उड़ान से यहां पहुंचने पर पकड़ा गया।

उन्होंने बताया कि बैग की तलाशी लेने सीमा शुल्क विभाग की टीम ने 45 जानवर मिले किए, जिनमें ‘रैकून’, ‘हाईरेक्स (जो खरगोश जैसे दिखते हैं)’, काली लोमड़ी और ‘इगुआना’ आदि शामिल थे।

अधिकारियों ने बताया कि जिस तरह से इन जानवरों को तस्करी के जरिए लाया जा रहा था, उससे एवं दम घुटने से उनमें से कई जानवर मर चुके थे।

अधिकारी ने बताया कि ‘रेसक्विंक एसोसिएशन फोर वाइल्डलाइफ वेलफेयर’ के विशेषज्ञों ने जानवरों की देखभाल और उन्हें स्थिर करने में मदद की, जिन्हें वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार उनके मूल देश में वापस भेज दिया जाएगा।

भाषा

राजकुमार रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles