26.2 C
Jaipur
Sunday, July 6, 2025

कड़कड़डूमा से डिजिटल अदालतों के स्थानांतरण के खिलाफ वकीलों का अनशन तीसरे दिन भी जारी

Newsकड़कड़डूमा से डिजिटल अदालतों के स्थानांतरण के खिलाफ वकीलों का अनशन तीसरे दिन भी जारी

नयी दिल्ली, पांच जुलाई (भाषा) परक्राम्य लिखत अधिनियम ( नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स) अधिनियम से जुड़ी डिजिटल अदालतों को स्थानांतरित करने के मुद्दे पर कड़कड़डूमा स्थित अदालत परिसर में वकीलों की भूख हड़ताल शनिवार को तीसरे दिन भी जारी रही।

शाहदरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वी के सिंह ने कहा कि वकील अदालतों को राउज एवेन्यू जिला अदालत परिसर में स्थानांतरित करने के खिलाफ तीन जुलाई से अनशन कर रहे हैं।

सिंह ने कहा, ‘‘हम सौहार्दपूर्ण समाधान निकलने तक भूख हड़ताल जारी रखेंगे।’’ एसोसिएशन के चार जुलाई के नोटिस के अनुसार, कार्यकारी समिति ने इस मुद्दे पर शनिवार को काम से दूर रहने का फैसला किया है।

अतिरिक्त सचिव अवध प्रताप सिंह द्वारा हस्ताक्षरित नोटिस में कहा गया है, ‘‘ चार जुलाई को शाहदरा बार एसोसिएशन की कार्यकारी समिति की एक तत्काल बैठक हुई, जिसमें एनआई अधिनियम से जुड़ी डिजिटल अदालत को कड़कड़डूमा अदालत परिसर से राउज एवेन्यू अदालत में स्थानांतरित करने के मुद्दे पर चर्चा की गई।’’

सर्वसम्मति से पांच जुलाई को कड़कड़डूमा अदालत में काम से दूर रहने का संकल्प लिया गया है। इसमें यह भी कहा गया है कि अदालत परिसर में सुविधा केंद्र के पास भूख हड़ताल जारी रहेगी।

नोटिस में कहा गया है, ‘‘सभी वकीलों से अनुरोध है कि वे सहयोग करें और किसी भी अदालत में व्यक्तिगत या ऑनलाइन रूप से उपस्थित न हों। यदि कोई वकील किसी भी अदालत में व्यक्तिगत या ऑनलाइन रूप से उपस्थित पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’’

भाषा संतोष धीरज

धीरज

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles