मुंबई, पांच जुलाई (भाषा) भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के चेयरमैन तुहिन कांत पांडेय ने शनिवार को स्पष्ट किया कि बाजार में हेरफेर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
न्यूयॉर्क स्थित हेज फंड मैनेजर जेन स्ट्रीट के खिलाफ अंतरिम आदेश के अगले दिन पत्रकारों से बात करते हुए पांडेय ने कहा कि नियामक और शेयर बाजार स्तर पर निगरानी बढ़ा दी गई है।
यह पूछे जाने पर कि क्या अन्य विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के साथ भी इसी तरह के रुझान देखे गए हैं, पांडेय ने कहा, “मैं बस इतना कह सकता हूं कि बाजार में हेरफेर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
वह बॉम्बे चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सोसाइटी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
भाषा अनुराग पाण्डेय
पाण्डेय