26.2 C
Jaipur
Sunday, July 6, 2025

गिरफ्तार संदिग्ध आतंकवादी जाकिर नाइक से प्रभावित, बम बनाने में माहिर है : आंध्र पुलिस

Newsगिरफ्तार संदिग्ध आतंकवादी जाकिर नाइक से प्रभावित, बम बनाने में माहिर है : आंध्र पुलिस

रायचोटी (आंध्र प्रदेश), पांच जुलाई (भाषा) आंध्र प्रदेश पुलिस ने तमिलनाडु पुलिस द्वारा हाल ही में गिरफ्तार किए गए दो संदिग्ध आतंकवादियों में से एक के पकड़े जाने को ‘‘बड़ी सफलता’’ करार देते हुए शनिवार को कहा कि वह बम बनाने में माहिर है।

कुरनूल रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) कोया प्रवीण ने कहा कि अबूबकर सिद्दीकी उन लोगों को बम बनाना सिखाता था जो उसकी कट्टरपंथी विचारधारा का समर्थन करते थे और वह भगोड़े उपदेशक जाकिर नाइक से प्रभावित है।

प्रवीण ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘यह व्यक्ति (सिद्दीकी) जिसे हमने पकड़ा है, वह हमारी सोच से कहीं ‘बड़ी मछली’ है…यह व्यक्ति पूरे देश में यात्रा कर चुका है। वह अक्सर खाड़ी देशों की यात्रा भी करता था।

हाल ही में तमिलनाडु के आतंकवाद निरोधक दस्ते ने सिद्दीकी और उसके साथी मोहम्मद अली को अन्नामय्या जिले के रायचोटी से गिरफ्तार किया।

प्रवीण ने कहा, ‘‘वह जाकिर नाइक की विचारधारा से प्रभावित है। वह आईईडी और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, टाइमर विस्फोटक उपकरण बनाने में माहिर है।’’

पुलिस के अनुसार, सिद्दीकी एक प्रशिक्षित विशेषज्ञ है, जिसे इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), टाइमर आधारित विस्फोटक और अन्य अत्यंत घातक सामग्री तैयार करने में महारत हासिल है।

पुलिस ने आज दोनों के ठिकानों पर फिर से तलाशी ली, लेकिन कोई विस्फोटक नहीं मिला। पुलिस कुछ दस्तावेज और पेन ड्राइव जब्त करने में सफल रही।

इससे पहले तीन जुलाई को पुलिस ने आरोपियों से बरामद पार्सल बम को निष्क्रिय किया।

डीआईजी ने बताया कि रेयचोटी में बसने के बाद सिद्दीकी (50) ने बेंगलुरु स्थित भाजपा के मल्लेश्वरम कार्यालय में बम धमाके को अंजाम दिया।

सिद्दीकी पर आरोप है कि वह 2011 में तमिलनाडु के मदुरै में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री एल के आडवाणी की रथ यात्रा के दौरान पाइप बम लगाने के प्रयास में शामिल था। सिद्दीकी की अन्य आतंकवादी गतिविधियों में भी संलिप्तता रही है।

भाषा

शफीक पवनेश

पवनेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles