नयी दिल्ली, पांच जुलाई (भाषा) बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान ने गति पकड़ ली है। लगभग 94 प्रतिशत गणना फॉर्म मतदाताओं के बीच वितरित किए गए हैं और 13 प्रतिशत से अधिक फॉर्म उनसे वापस एकत्र किये गये हैं।
निर्वाचन आयोग (ईसी) ने शनिवार को कहा कि मतदाताओं द्वारा भरे गए या सत्यापित किए गए 1.04 करोड़ या 13.19 प्रतिशत गणना फॉर्म एकत्र किए गए हैं।
राज्य में 7.96 करोड़ पंजीकृत मतदाता हैं और लगभग 94 प्रतिशत फॉर्म वितरित किये जा चुके हैं।
निर्वाचन आयोग ने एक बयान में कहा, ‘‘आज शाम छह बजे तक 1,04,16,545 गणना फॉर्म प्राप्त हुए हैं, जो 24 जून 2025 तक पंजीकृत बिहार के कुल 7,89,69,844 (लगभग 7.9 करोड़) मतदाताओं का 13.19 प्रतिशत है।’’
इसने कहा कि आंकड़े और भी बढ़ने की संभावना है।
बयान में कहा गया है कि इसके अलावा, विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त 1.55 लाख बूथ स्तरीय एजेंट (बीएलए) भी एसआईआर प्रक्रिया में सक्रिय सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
प्रत्येक बीएलए प्रतिदिन 50 प्रमाणित फॉर्म जमा कर सकता है।
भाषा
देवेंद्र माधव
माधव