कराची, पांच जुलाई (भाषा) कराची के ल्यारी क्षेत्र में एक पुरानी आवासीय इमारत के ढह जाने से मृतकों की संख्या शनिवार को 19 हो गई जबकि बचाव दलों को आशंका है कि हताहतों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि मलबा हटाने का काम अब भी जारी है।
दक्षिण उपायुक्त जावेद लेघारी ने बताया कि बचाव दल ने अब तक 19 शव बरामद कर लिए हैं, जबकि छह घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
उन्होंने कहा, ‘ कल दोपहर से काम कर रहे बचाव दल को डर है कि इमारत के मलबे के नीचे और शव हो सकते हैं तथा हताहतों की संख्या बढ़ सकती है।’
ल्यारी के बगदादी इलाके में पांच मंजिला इमारत शुक्रवार को ढह गई। शुरुआत में कराची के मेयर मुर्तजा वहाब ने घटनास्थल पर मीडिया को बताया कि सात शव बरामद कर लिए गए हैं और घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।
अधिकारी ने बताया कि बचाव अभियान अगले 10-12 घंटे तक जारी रहेगा।
भाषा
शुभम माधव
माधव