इंफाल, पांच जुलाई (भाषा)मणिपुर में कुकी समुदाय की शीर्ष संस्था ने शनिवार को कहा कि उनका कोई भी विधायक राज्य में नयी सरकार के गठन में हिस्सा नहीं लेगा।
संगठन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि यह निर्णय शुक्रवार को चुराचांदपुर जिले के बिजांग स्थित कुकी इंपी मणिपुर (केआईएम) सचिवालय में आयोजित एक संयुक्त बैठक के दौरान लिया गया।
इसमें कहा गया कि बैठक में केआईएम की इकाइयों, कुकी छात्र संगठन (मुख्यालय), कुकी क्रश्चियन लीडर्स फोरम, कुकी वुमेन यूनियन, कुकी प्रमुख चीफ एसोसिएशन और अन्य प्रमुख सामुदायिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल थे।
केआईएम ने यह भी कहा कि किसी भी परिस्थिति में कुकी-जो अपनी भूमि, संस्कृति, पहचान, राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक अधिकारों से समझौता नहीं करेगा।
केआईएम ने कहा, ‘‘यह प्रस्ताव कुकी जो लोगों की सामूहिक राजनीतिक इच्छा और आकांक्षा है तथा यह सभी कुकी जो प्रतिनिधियों और सामुदायिक संगठनों के लिए बाध्यकारी है।’’
भाषा धीरज माधव
माधव