जमशेदपुर, पांच जुलाई (भाषा) झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में शनिवार को चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि वे अपराध करने की योजना बना रहे थे और उन्हें जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र के नामदा बस्ती से पकड़ा गया।
पुलिस अधीक्षक (शहर) कुमार शिवाशीष ने बताया कि ये गिरफ्तारियां चार जुलाई को नामदा बस्ती में गिरफ्तार चार लोगों में से एक के घर में हुई कथित गोलीबारी की घटना की जांच के दौरान की गई।
उन्होंने बताया कि कथित गोलीबारी की घटना झूठी निकली।
गिरफ्तार व्यक्तियों में से एक के घर में कुछ अपराधियों के एकत्र होने की सूचना मिलने पर पुलिस दल ने परिसर में छापा मारा और हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किया।
भाषा
शुभम माधव
माधव