जम्मू, पांच जुलाई (भाषा) जम्मू-कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू में शनिवार को अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया और कथित तौर पर मवेशी तस्करी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कई अवैध ढांचों को ध्वस्त कर दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह अभियान जम्मू विकास प्राधिकरण (जेडीए) और पुलिस द्वारा शहर के बाहरी इलाके नगरोटा के खानपुरा इलाके में संयुक्त रूप से चलाया गया।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने तीन पशु तस्करों – बाबर चौधरी, जाकिर हुसैन और बशीर अहमद किचलू को गिरफ्तार किया है तथा जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगरोटा में अवैध रूप से ले जाए जा रहे 34 पशुओं को बचाया है।
अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि आरोपियों ने खानपुरा में जेडीए की जमीन पर अवैध रूप से स्थायी शेड का निर्माण किया था। उन्होंने बताया कि इन अनधिकृत निर्माणों का उपयोग तस्करी के लिए लाए गए मवेशियों को रखने और वहां से परिवहन के लिए किया जा रहा था।
अधिकारियों ने बताया कि त्वरित कार्रवाई और उचित कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए जेडीए पदाधिकारियों और पुलिस की एक संयुक्त टीम ने मौके पर ध्वस्तीकरण अभियान चलाया और आधा दर्जन से अधिक अवैध ढांचों को ध्वस्त कर दिया तथा अतिक्रमित भूमि को भी मुक्त करा लिया।
भाषा धीरज माधव
माधव