पिथौरागढ़, पांच जुलाई (भाषा) भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) की सेवानिवृत्त अधिकारी और पूर्व पुलिस महानिरीक्षक विमला गुंज्याल शनिवार को अपने पैतृक गांव गुंजी की निर्विरोध ग्राम प्रधान चुनी गईं।
धारचूला में ग्राम प्रधान चुनाव के निर्वाचन अधिकारी प्रमोद मिश्रा ने कहा कि उन्हें गुंजी के ग्राम प्रधान के रूप में निर्विरोध चुना गया क्योंकि शनिवार को नामांकन के अंतिम दिन उन्हें चुनौती देने के लिए कोई अन्य उम्मीदवार मैदान में नहीं आया।
गुंजी पिथौरागढ़ जिले की व्यास घाटी में भारत-चीन सीमा के करीब एक गांव है। यह केंद्र के ‘वाइब्रेंट विलेज’ कार्यक्रम का भी हिस्सा है। उत्तराखंड में 24 जुलाई और 28 जुलाई को दो चरणों में होने वाले आगामी पंचायत चुनावों के लिए शनिवार को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन था।
एक चुनाव अधिकारी ने कहा, ‘‘जब इस पद के लिए पांच अन्य संभावित उम्मीदवारों ने गुंज्याल के समर्थन में अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया तो धारचूला में निर्वाचन अधिकारी ने उनका नाम गुंजी के ग्राम प्रधान के रूप में घोषित कर दिया।’’
निर्विरोध चुने जाने के बाद गुंज्याल ने कहा, ‘‘मैंने अपने गांव वालों के अनुरोध पर इस चुनाव में हिस्सा लिया। मैं अपने गांव की स्वच्छता संबंधी, विकास संबंधी और संसाधन प्रबंधन संबंधी समस्याओं को हल करने की पूरी कोशिश करूंगी।’’
भाषा संतोष माधव
माधव