केरविल (टेक्सास), पांच जुलाई (एपी) अमेरिका के टेक्सास के मध्य क्षेत्र में अचानक आई बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है, जिनमें 9 बच्चे भी शामिल हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
केर काउंटी के शेरिफ लैरी लीथा ने बताया कि टेक्सास हिल कंट्री में तलाश एवं बचाव अभियान जारी है।
ग्वाडालूप नदी के किनारे शुक्रवार को पानी का बहाव बहुत तेज हो गया, जिससे कई घर एवं शिविर तबाह हो गए। इस हादसे के कारण कई लोग लापता बताए जा रहे हैं।
एपी प्रीति माधव
माधव