नयी दिल्ली, पांच जुलाई (भाषा) दिल्ली पुलिस ने शनिवार सुबह मुठभेड़ के बाद हरियाणा में हत्या के एक मामले में वांछित हिमांशु भाऊ गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘मुठभेड़ बाहरी उत्तरी दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में हुई। गुप्त सूचना के आधार पर विशेष प्रकोष्ठ की टीम ने मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों को रोका। रुकने के बजाय आरोपियों ने पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं। जवाबी गोलीबारी में दोनों युवकों के पैर में गोली लगी और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।’
दोनों आरोपियों मोहित वशिष्ठ (24) और भूमित मलिक (21) की पहचान हिमांशु भाऊ गिरोह के सदस्यों और हरियाणा के रोहतक निवासियों के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि वे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के इशारे पर पिछले महीने रोहतक में एक व्यक्ति की हत्या करने के बाद से फरार थे।
पुलिस ने बताया कि उन्होंने एक जून को कथित तौर पर अनिल नाम के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी। अनिल, अंकित का मामा था। अंकित 2022 में हिमांशु भाऊ के रिश्ते के भाई रोहित और उसके चाचा की हत्या का आरोपी है।
पुलिस के अनुसार, एक जून को आरोपियों ने अनिल नामक व्यक्ति की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। अनिल, अंकित का मामा था, जो 2022 में हिमांशु भाऊ के चचेरे भाई रोहित और उनके चाचा की हत्या के मामले में आरोपी है।
अधिकारी ने कहा, ‘अनिल की हत्या एक गिरोह के बीच चल रही प्रतिद्वंद्विता के कारण की गई और इसका उद्देश्य भाऊ के रिश्तेदारों की हत्या का बदला लेना था।’
पुलिस ने बताया कि कार्रवाई के दौरान आरोपियों के पास से एक पिस्तौल, एक रिवॉल्वर, चार जिंदा कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई।
उसने बताया कि आगे की जांच जारी है।
भाषा
शुभम पवनेश
पवनेश