26.2 C
Jaipur
Sunday, July 6, 2025

गुजरात भाजपा ने पटेल समुदाय पर टिप्पणी के लिए उद्धव ठाकरे की आलोचना की

Newsगुजरात भाजपा ने पटेल समुदाय पर टिप्पणी के लिए उद्धव ठाकरे की आलोचना की

अहमदाबाद, पांच जुलाई (भाषा) गुजरात में सत्तारूढ़ भाजपा ने शनिवार को शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे की इस दावे के लिए आलोचना की कि भाजपा ने राज्य में चुनाव जीतने के लिए पटेल समुदाय को भड़काया और उसे अन्य समुदायों से अलग-थलग कर दिया।

गुजरात में भाजपा प्रवक्ता डॉ. रुतिज पटेल ने कहा कि उद्धव ठाकरे को इस तरह की टिप्पणी करने से पहले तथ्यों की पड़ताल कर लेनी चाहिए थी।

उन्होंने कहा, ‘‘उद्धव ठाकरे गुजरात के बारे में कुछ नहीं जानते। यहां भाजपा और पाटीदार समुदाय (पटेल) एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। भाजपा ने गुजरात में तीन पाटीदार मुख्यमंत्री और कई प्रदेश अध्यक्ष बनाये।’’

पटेल ने कहा, ‘‘मौजूदा मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और कई मंत्री भी इसी समुदाय से हैं। उद्धव ठाकरे को इस तरह की टिप्पणी करने से पहले तथ्यों की पड़ताल करनी चाहिए थी।’’

भाजपा के एक अन्य प्रवक्ता हितेंद्र पटेल ने कहा कि उद्धव ठाकरे को ‘‘कांग्रेस की भाषा’’ का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि गुजरात में भाजपा के उदय में पाटीदार समुदाय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और बदले में पार्टी ने समुदाय की प्रगति सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण कदम उठाये।

महाराष्ट्र के स्कूलों में पहली कक्षा से हिंदी शुरू करने के दो आदेशों को वापस लेने के भाजपा के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार के फैसले का जश्न मनाने के लिए मुंबई में एक ‘विजय रैली’ को संबोधित करते हुए, उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर गुजरात में 2017 का विधानसभा चुनाव जीतने के लिए पाटीदारों को अलग-थलग करने का आरोप लगाया।

भाषा शफीक रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles