दीर अल बलाह, पांच जुलाई (एपी) इजराइली हवाई हमलों में गाजा पट्टी में 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि युद्धग्रस्त क्षेत्र में भोजन की तलाश में निकले 10 अन्य फलस्तीनी भी मारे गए हैं। गाजा में अस्पताल के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
दक्षिणी गाजा में एक खाद्य वितरण स्थल पर हुए हमले में इजराइल समर्थित गाजा ह्यूमेनिटेरियन फाउंडेशन (जीएचएफ) के दो अमेरिकी सहायता कर्मी भी घायल हो गए। संगठन ने दावा किया कि यह हमला हमास द्वारा किया गया था, हालांकि उसने कोई और सबूत नहीं दिया।
खान यूनिस के नासिर अस्पताल के अनुसार, इजराइली हवाई हमलों में गाजा के भूमध्यसागर तट के दक्षिणी छोर पर मुवासी क्षेत्र में टेंटों पर हमला किया गया, जिसमें एक फलस्तीनी डॉक्टर और उसके तीन बच्चों सहित सात लोग मारे गए।
इन हमलों में दक्षिणी गाजा के बानी सुहेला शहर में चार अन्य लोग मारे गए, और खान यूनिस में तीन अलग-अलग हमलों में तीन लोग मारे गए।
हालांकि, इजराइली सेना ने हमलों पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की।
एपी शफीक माधव
माधव