जयपुर, पांच जुलाई (भाषा) राजस्थान में दक्षिण पश्चिमी मानसून की सक्रियता जारी है। शनिवार दिन में सीकर में सबसे अधिक 45 मिलीमीटर बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कुछ हिस्सों में रविवार से बारिश की गतिविधियां कम हो सकती हैं।
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार शनिवार दिन में राज्य में कई स्थानों पर बादल गरजने के साथ बारिश हुई। विभाग के अनुसार इस दौरान सीकर में 45 मिलीमीटर, वनस्थली में 26 मिलीमीटर, जयपुर में 14 मिलीमीटर, कोटा में 7.2 मिलीमीटर, फतेहपुर में सात मिलीमीटर बारिश हुई, वहीं कई और जगह भी बूंदाबांदी व बारिश हुई।
इसके अनुसार राज्य के भरतपुर, जयपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में आगामी 2-3 दिन मध्यम से तेज व कहीं-कहीं भारी बारिश होने तथा दक्षिणी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियों में छह जुलाई से कमी होने की संभावना है।
मौमस विभाग के अनुसार इसी तरह बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मध्यम दर्जे की बारिश आगामी 2-3 दिन हो सकती है। विभाग के अनुसार हालांकि, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में छह जुलाई से बारिश की गतिविधियों में कमी होगी।
मौमस विभाग के अनुसार शनिवार को दिन में सर्वाधिक अधिकतम तापमान गंगानगर में 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
भाषा पृथ्वी अमित
अमित