26.2 C
Jaipur
Sunday, July 6, 2025

अरोड़ा और विद्या सेमीफाइनल में, भारत ने पांच पदक पक्के किए

Newsअरोड़ा और विद्या सेमीफाइनल में, भारत ने पांच पदक पक्के किए

बालाक्लावा (मॉरीशस), पांच जुलाई (भाषा) भारतीय क्यू खिलाड़ियों ने शनिवार को यहां शुरूआती राष्ट्रमंडल बिलियर्ड्स चैंपियनशिप में विभिन्न स्पर्धाओं में पांच पदक पक्के किए।

हेबॉल में शिवम अरोड़ा (पुरुष) और विद्या पिल्लई (महिला) ने क्वार्टर फाइनल में एकतरफा जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई।

इसके बाद कीर्तना पांडियन ने 6-रेड स्नूकर में महिलाओं के सेमीफाइनल में जगह बनाई। उनके साथ एशियाई चैंपियन अनुपमा रामचंद्रन भी शामिल हो गईं।

चित्रा मगिमाइराज ने महिलाओं के 10-बॉल पूल में अंतिम-चार चरण में पहुंचकर भारत के लिए पांचवां पदक पक्का किया। उन्होंने एलजेटा कोएन को 7-4 से शिकस्त दी।

अरोड़ा ने क्वार्टर फाइनल में कीनिया के फराह उस्मान यूसुफ को 9-2 से हराया।

विद्या ने क्वार्टर फाइनल में जाम्बिया की डोरेन वारुकिंगा को 7-1 से हराकर शानदार प्रदर्शन किया।

कीर्तना ने मलेशियाई खिलाड़ी टैन किम मेई पर सीधे फ्रेम में 2-0 से जीत दर्ज कर अंतिम चार में प्रवेश किया।

इसके बाद अनुपमा ने दक्षिण अफ्रीका की निकोला रोसो को 2-0 से हराया।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles